सागर नगर: सागर में स्मार्ट सिटी का 'ब्लैकआउट', 18 दिन से CCTV रिकॉर्डिंग बंद, शहर की व्यवस्था खतरे में
स्मार्ट सिटी सागर में सुरक्षा व्यवस्था का सच एक चोरी की घटना ने उजागर कर दिया है। शहर में लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग पिछले 18 दिनों से बंद है। रविवार की सुबह 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार पर्स चोरी की शिकार एक महिला फुटेज देखने कंट्रोल रूम पहुंची लेकिन वहां उसे निराशा हाथ लगी, क्योंकि कैमरे तो चल रहे थे, मगर रिकॉर्ड कुछ भी नहीं हो रहा था।