बरवाडीह: बरवाडीह में श्मशान घाट की जमीन बचाने के लिए ग्रामीणों ने श्रमदान से बाउंड्री का निर्माण किया
जमीन दलालों एवं माफियाओं से जमीन बचाने के उद्देश्य से बरवाडीह स्थित श्मशान घाट की घेराबंदी ग्रामीण श्रमदान एवं अंशदान से करना प्रारंभ कर दिया है सोमवार की सुबह 9:00 बजे से। इस संबंध में बताया जाता है कि वर्षों पुराना बरवाडीह मुख्यालय स्थित श्मशान घाट है, जहां शमशान घाट की बड़ी जमीन है। जिसे हड़पने एवं बेचने के लिए जमीन दलालों एवं माफिया लगे हुए हैं।