बाराकोट: नगर लोहाघाट, बाराकोट और गुमदेश में करवाचौथ का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
शुक्रवार को पुरोहित प्रकाश चन्द्र पुनेठा शाम चार बजे बताया कि कलीगांव स्थित शिव मंदिर, नरेन्द्र मेहता के आवास, शिव शक्ति पुजारी, जीवन मेहता के आवास और हथरंगिया के सर्वदेव मंदिर में सार्वजनिक रुप से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कथा का वाचन किया। उन्होंने बताया कि कार्तिक मास के कृष्ण पत्र की चतुर्थी को करवा चौथ कहते हैं।