जालौर: वेरिफिकेशन सिस्टम के अभाव में 3.12 लाख पेंशनरों की मौत, पुनर्विवाह के बाद भी 318 करोड़ का फर्जी भुगतान
Jalor, Jalor | Dec 1, 2025 जरूरतमंदों की सामाजिक सुरक्षा वाली पेंशन योजना खुद ही असुरक्षित है। सिस्टम ऐसा है कि लाभार्थी की मृत्यु, पुनर्विवाह के बाद भी खातों में पेंशन जारी होती रहती है। पेंशन आवेदन से जारी करने तक का जिम्मा ब्लॉक विकास अधिकारियों का है।अधिकारियों ने सुबह 10 बजे बताया कि कार्रवाई करेंगे।