रैपुरा: धान उपार्जन में सीमा बढ़ाने की किसानों की मांग, पन्ना कलेक्टर के नाम रैपुरा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Raipura, Panna | Sep 16, 2025 धान उपार्जन को लेकर रैपुरा क्षेत्र के किसानों ने सोमवार दोपहर करीब 2 बजे तहसील पहुँचकर कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार संतोष अरिहा को ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि प्रति हेक्टेयर उपज की सरकारी सीमा मात्र 25 क्विंटल तय होने से वे अपनी उपज का सिर्फ एक-तिहाई ही समितियों को बेच पा रहे हैं, जबकि शेष धान उन्हें व्यापारियों को कम दाम पर बेचना पड़ता है।