कोडरमा: दीपावली पर पटाखों की गूंज से झुमरी तिलैया गूंज उठा, आसमान में छाई सतरंगी चमक
दीपावली की शाम ढलते ही शहर के कोने-कोने में पटाखों की गूंज सुनाई देने लगी। आसमान रंग-बिरंगे फुलझड़ियों और रॉकेटों की रोशनी से जगमगा उठा। इस बार बाजार में बड़े आकार की फुलझड़ी और तेज आवाज वाले बम की मांग सबसे ज्यादा रही। दुकानों पर लोगों की भीड़ देर रात तक बनी रही। बच्चे और युवा दोनों उत्साह से पटाखे छोड़ते नजर आए।