भरथना थाना देहात के सरैया गांव की दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है।एक ऐसा बेटा पाँच बहनों का इकलौता भाई पूरे परिवार का सहारा और पत्नी के चले जाने का गम इतना गहरा कि उसने जिंदगी से ही मुंह मोड़ लिया। सरैया गांव में 24 साल के अमित पुत्र बृज मोहन ने बुधवार देरशाम 6 बजे फांसी लगाकर अपनी जीवन यात्रा समाप्त कर दी।