पलारी: खैरी गांव में पूर्ण शराबबंदी की कोशिश, पिछले 5 दिन से नहीं बिकी शराब, पलारी पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर की पहल
खबर आज 14 दिसंबर शाम 6 बजे की है जहां दावा किया जाता है कि खैरी गांव में पिछले दल साल में 60 से ज्यादा युवाओं की मौत शराब सेवन से हुई थी। दशकों से खैरी गांव की 90 प्रतिशत आबादी का मुख्य व्यवसाय अवैध कच्ची शराब का निर्माण और बिक्री था। इस अवैध कारोबार के कारण गांव में ऐसा माहौल था कि 20 साल पहले तक पुलिस भी वहां जाने से कतराती थी। ग्रामीणों में इतना भय था कि