मंगलवार दोपहर 12 बजे शहरी थाने में उस समय जमकर हंगामा हो गया जब कुछ लोग दो युवकों को थाने लेकर आये बताया कि इन्होने 4 दिसम्बर को पठारी रोड से रहीश अहिरवार बाइक फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी बनकर छीनी थी, मंगलवार को रहीश ने बाजार में अपनी बाइक पहचान ली मांगने पर विवाद किया मारपीट के बाद पैसे छीन लिए उनमें से दो साथी पकडे गए पुलिस ने की कार्यवाही।