अंजड़: मंडवाड़ा में सड़क हादसा, बाइक सवार ने राहगीर मां-बेटी को मारी टक्कर, खुद भी हुआ घायल
Anjad, Barwani | Nov 9, 2025 ग्राम मंडवाड़ा में शनिवार एक बड़ा अच्छा हो गया जहां रोड किनारे मंदिर में जा रही मां बेटी को एक बाइक सवार टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया इसके बाद काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने टोल टैक्स पर पहुंचकर अपना रोष जाहिर किया। ग्राम मंडवाड़ा के शिवालय मंदिर के पास हुआ जहां मंदिर में पैदल जा रही मां संगीता बेटी सरस्वती ओर बाइक सवार विक्रम घायल हुए।