बालेसर: रामदेवरा पैदल जा रहे यात्रियों को गुमानपुरा फांटा से पहले बाइक चालक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
रामदेवरा दर्शन के लिए पैदल जा रहे यात्रियों को पीछे से बाइक चालक ने मारी टक्कर। हादसे में लवारन निवासी झमू देवी की हुई मौत, बाइक चालक भी हुआ घायल, देचू थाना क्षेत्र के गुमानपुरा फांटा से पहले हुआ हादसा, घायलों को लाया गया देचू अस्पताल महिला को डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित किया, वहीं बाइक चालक को जोधपुर किया रेफर।