संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह मंगलवार शाम आऊ उपखंड कार्यालय पहुंचे। इस दौरान आऊ उपखंड कार्यालय का निरक्षण किया। निरीक्षण के बाद संभागीय आयुक्त ने उपखंड कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। आऊ निवासी बंसीलाल दर्जी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने खसरा संख्या 376 एवं 377/1 में तरमीम शुद्धिकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा।