छतरपुर: बूढ़ा बांध के पास मुरम खदान में उत्खनन से विचलित नीलगाय खदान में गिरी!
छतरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ा बांध पर स्थित एक मुरम खदान के पास नील गाय मृत अवस्था में मिली है। हालांकि इस मामले में वन विभाग ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की हैं 11 जनवरी को शाम 4 बजे यहां नीलगाय का शव पड़ा था स्थानीय किसानों के मुताबिक हैवी मशीनों की आवाज से डरकर भागी नीलगाय खदान में जाकर गिर गई है इसके बाद खदान संचालकों ने इसको निकलकर बाहर रख दिया