बेल्थरा रोड: बेल्थरारोड के आयुष एवं समीर के हत्यारोपी रॉबिन सिंह ने किया सरेंडर, कहा- मेरे पास साक्ष्य है, मुझे फंसाया जा रहा है
बेल्थरारोड के साथी आयुष एवं समीर हत्याकांड में जिस मुख्य हत्यारोपी रॉबिन सिंह को बलिया एवं मऊ जनपद की पुलिस पिछले एक सप्ताह से ढूंढ रही हैं, इसने शनिवार को आराम से मऊ कोतवाली में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। उसने साफ कहा कि उसे फंसाया जा रहा है, उसके पास साक्ष्य सबूत है। उसने कहा कि पुलिस अपनी जांच करें।