बड़हिया: डिप्टी सीएम के स्वागत में 'हर्ष फायरिंग' जैसा दृश्य, जांच में आतिशबाजी उपकरण निकला, पुलिस ने उपकरण वापस किया
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के लखीसराय आगमन के दौरान स्वागत जुलूस का एक वीडियो वायरल होने के बाद बड़हिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। वीडियो में दो व्यक्तियों को हर्ष फायरिंग जैसी हरकत करते हुए देखा गया था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर उनके पास से बंदूक जैसी दिखाई देने वाली वस्तु भी जब्त की।उपकरण की तकनीकी जांच आर्मरर से से कराई गई।