सिहोरा: एयरलिफ्ट की गई मासूम बच्ची की सफल सर्जरी, दिल में छेद की समस्या से थी पीड़ित
जिले की सिहोरा तहसील निवासी एक परिवार में जन्मी तीन दिन की बच्ची का मुंबई के नारायणा अस्पताल में सफल ऑपरेशन हुआ। मासूम के दिल में छेद की गंभीर समस्या से जूझ रही थी। उसे 6 नवंबर को जबलपुर से पी एम श्री एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया गया था। सर्जरी के बाद मासूम रविवार को नदी गांव पहुंची तो ग्रामीण और विधायक संतोष बरकड़े ने उसका स्वागत किया।