मांगरौल: बारां से मांगरोल सीसवाली अंता बस चलवाने को लेकर बांरा रोडवेज बस डिपो के मुख्य प्रबंधक से की गई मांग
Mangrol, Baran | Sep 20, 2025 अंता मांगरोल विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु गौतम सीसवाली के नेतृत्व में बांरा रोडवेज बस डिपो के मुख्य प्रबंधक योगेंद्र सिंह से मिलकर सीसवाली मांगरोल अंता की जनता की आवागमन की जनसमस्या को देखते भाजपा कार्यकर्ताओं ने बारां रोडवेज बस डिपो मुख्य प्रबंधक से सीसवाली मांगरोल अंता में रोडवेज बस चलाने की मांग की।