आलापुर: बसखारी में 3 नवंबर को 21 बेटियों के सामूहिक विवाह की तैयारी पूर्ण, डॉ. शरद यादव शाही अंदाज में कराएंगे कार्यक्रम
प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बसखारी में 3 नवम्बर को होने जा रहे 21 बेटियों के सामूहिक विवाह की सारी तैयारियां रविवार रात 8 बजे तक पूरी कर ली गई।डॉ शरद यादव की देखरेख में सोमवार को 21 गरीब बेटियों की शादी शाही अंदाज में अवध मैरिज लॉन बसखारी में संपन्न होगी।