सोमवार की देर रात बाढ़ के सती स्थान में दाह संस्कार में आए लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूत्रों से मंगलवार सुबह 7 बजे जानकारी मिली कि घटना होटल संचालक एवं शव जलाने आए लोगों के बीच हुई है। सभी घायलों को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।