बहराइच: छोटी बेरिया के पास करंट लगने से सब्जी बेचने वाले व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच में जुटी
जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी बेरिया के पास करंट लगने से व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव मर्चरी भेज दिया था। वहीं बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस जांच में जुट गई हैं। परिजनों ने बताया कि बब्बू सब्जी बेचने का काम करते थे। करंट लगने से मौत हुई है। पुलिस जाच में जुट गई है।