सोजत: सवराड गांव में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, एक दिन में 205 मरीजों की आंखों की हुई जांच, ग्रामीणों ने उठाया लाभ
Sojat, Pali | Sep 24, 2025 सोजत के सवराड गांव में बुधवार शाम 4.30 बजे एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में कुल 205 मरीजों की आंखों की जांच की गई। डॉ. शिवम निगम ने नेत्र रोग सहायक के रूप में शिविर का संचालन किया। प्रवीण सिंह राठौड़ ने शिविर का आयोजन किया थे। राठौड़ ने बताया कि शिविर में नेत्र जांच और परामर्श बिल्कुल मुफ्त दिया गया।