इंदौर के सब्जी मंडी में एक विक्रेता ने अजीबोगरीब बोर्ड लगाया। जो अब सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है। उस बोर्ड पर साफ लिखा है कि "नहीं लेने वाले गाजर मटर उठाकर ना खाएं, ये तुम्हारे पिता जी ने नहीं रखा है." सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को रविवार शाम 5 बजे संज्ञान में लिया है. कुछ ने इसे मजाक में लिया, कुछ ने इसे सब्जी वाले की परेशानियों की हल्की झल