इचाक: सिझुआ गांव में दीपावली की खुशियों में छाया मातम, युवक की संदिग्ध मौत से मचा कोहराम
हजारीबाग जिले के ईचाक थाना क्षेत्र के सिझुआ गांव में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं। 22 वर्षीय आदित्य राज की तालाब में नहाने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणों ने बचाया, पर अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित किया गया। परिजनों ने साजिश की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।