उचकागांव: मीरगंज में ₹7 लाख की लागत से बना पूजा पंडाल, ‘सेव बर्ड’ थीम बना आकर्षण का केंद्र
मीरगंज के हथुआ मोड़ स्थित राजमोहन कॉलोनी में इस वर्ष का दुर्गा पूजा पंडाल पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। नई उम्मीद युवा दल द्वारा करीब 7 लाख रुपये की लागत से बनाए गए इस भव्य पंडाल का थीम है— ‘सेव बर्ड’ (पक्षियों को बचाओ)।मां दुर्गा के पट खुलने के बाद पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी