बढ़ती सर्दी में बढ़े बिजली लोड को देखते हुए विद्युत वितरण कंपनी ने अंबाह में छापामार कार्रवाई की। किला बस्ती, गांधीनगर, पूठ रोड सहित कई क्षेत्रों में प्रतिबंधित हीटर और अवैध सफेद तार जब्त किए गए। सैकड़ों हीटर जब्त कर अवैध कनेक्शन काटे गए। विभाग ने आगे भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।