जवाली: शिबोथान मंदिर भरमाड़ में दो माह तक चलने वाले मेलों का रविवार को हुआ समापन, दुकानदारों ने चढ़ाया प्रसाद
Jawali, Kangra | Sep 21, 2025 जवाली के भरमाड़ स्थित शिबोथान मंदिर में दो माह तक आयोजित होने बाले मेलों का रविवार को समापन हो गया. इस दौरान करीब साढ़े दस बजे जानकारी देते हुए मेले दौरान दुकाने लगाने बाले दुकानदारों ने बताया वह पिछले करीब 30 -35 वर्षो से मेले दौरान दुकाने लगाते आएं हैं. बताया बाबा शिबो का हमेशा ही उन पर आशीर्वाद रहता आया है.