अंबाह: हरदेनिया पैलेस में कांग्रेस का बीएलए प्रशिक्षण, वक्ताओं ने कहा- “हर वोट की रक्षा करेंगे”
Ambah, Morena | Nov 21, 2025 हरदेनिया पैलेस में कांग्रेस द्वारा अंबाह और दिमनी क्षेत्रों के लिए बीएलए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर ने आरोप लगाया कि गरीब और जनजातीय मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं तथा बीएलए को हर मतदाता का सत्यापन करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में एसआईआर प्रक्रिया की जानकारी दी गई।