कुलपहाड़: महोबा के आरी में दर्दनाक हादसा, खेत में खेलने गईं तीन मासूम बहनों की कुएं में डूबने से हुई मौत, गांव में मचा कोहराम
अजनर क्षेत्र के ग्राम आरी में रविवार को उस वक्त हृदयविदारक हादसा हो गया जब खेतों में खेलने गईं तीन सगी बहनों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।मृतक बच्चियों के पिता रामलाल पुत्र बालादीन निवासी ग्राम आरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी तीन बेटियां रुचि (8 वर्ष), दीक्षा (7 )पुष्पा(4) वर्ष।