ग्राम टिटगारीया में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ थाना प्रभारी नाथु सिंह रंधा ने किया। वहीं इस प्रतियोगिता में स्थानीय सहित आसपास के लगभग 30 गांवों से पहुंची टीमों के द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है। मैच रैफरी ओर खेल प्रशिक्षक पंडित मोरे ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कहा कि ग्राम में 35 वर्ष से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजनकिया जा रहा है।