बहराइच: जोहरा मोड़ पर पिकअप की ठोकर से बाइक सवार की मौत, अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाना दरगाह क्षेत्र अंतर्गत स्थित चिचड़ी चौराहा से पहले जोहरा मोड पर तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से हुई बाइक सवार युवक की मौत मामले में मृतक की मां की तहरीर के आधार पर थाना दरगाह पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दिए इस मामले मे पुलिस ने शनिवार शाम को बताया के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है छानबीन की जा रही है।