बाड़मेर: बुठ से महाबार भेड़ों को लेकर जा रहे किसान परिवार के साथ सड़क दुर्घटना, हादसे में किसान परिवार के लोग हुए घायल
Barmer, Barmer | Sep 15, 2025 बुठ से महाबार भेड़ों को लेकर जा रहे किसान परिवार के साथ एक सड़क दुर्घटना हो गई । हादसे में किसान परिवार के लोग घायल हो गए ।घटना के तुरंत बाद सरपंच प्रतिनिधि हरेन्द्र कुमार दुगेर फ़रिश्ता बनकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने निजी वाहन से घायलों को अस्पताल पहुँचाकर उपचार करवाया और परिवार के आने तक वहीं रुककर इंतज़ार भी किया। घायलों के परिजनों ने बताया कि...