पुवायां थाना क्षेत्र के चुराहा गांव निवासी अनुराग (8 वर्ष) पुत्र रामपाल पुवायां आने के लिए अपनी मां के साथ ऑटो पर बैठ रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से परिजन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया।