अनूपगढ़: पुलिस ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, किडनैपिंग व खरीद-फरोख्त के मामले में आरोपी को करनपुर से किया गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और उसे किडनैप कर जयपुर ले जाकर बेचने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बलराज को करनपुर से गिरफ्तार कर लिया है। एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने आज रविवार दोपहर 2 बजे बताया कि पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। यह मामला अपहरण, लगातार दुष्कर्म से जुड़ा हुआ है।