संस्कृति एवं साहित्य शोध समिति मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित सृजन महोत्सव 2026 के अंतर्गत दिए जाने वाले अलंकरण सम्मानों की घोषणा कर दी गई है। समिति के महासचिव अशोक सिंहासने ने बताया कि शहडोल/भोपाल के ख्यातिलब्ध रचनाकार डॉ. शरद मिश्र को काव्य महारथी सम्मान तथा अनूपपुर के डॉ. नीरज श्रीवास्तव की कृति नर्मदा के मेघ (प्रबंध काव्य) को कबीर अलंकरण 2026 से सम्मान मिला।