नानपारा: बितनिया सरयू नदी में भैंस की पीठ पर बैठकर नदी पार करते समय बालक डूबा, गोताखोरों ने निकाला शव
नानपारा क्षेत्र के ग्राम बितनिया निवासी 12 वर्षीय रंजीत यादव पुत्र जंग बहादुर यादव की सरयू नदी में डूब कर मौत हो गई ग्रामीणों के अनुसार रंजीत रोज की तरह भैंस चराने गया था वह प्रतिदिन भैंस के पीठ पर बैठकर नदी पार करता था पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला पीएम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।