शाढ़ौरा: झीला गांव में दो मंजिला कच्चे मकान में आग लगने से ₹2 लाख से अधिक का नुकसान
झीला गांव में दो मंजिला कच्चे मकान में रविवार दोपहर 1 बजे लगी आग में 2 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है शाढ़ौरा से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू मांगीलाल अहिरवार के मकान में रखा खेती का सम्मान एवं गेंहू का बिंडा जलकर ख़ाक हो गया