तमकुही राज: डुभा में NH 727 B पर सड़क हादसे में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के सरया बुजुर्ग निवासी एक बुजुर्ग राहगीर रामएकबाल सिंह को तेज रफ्तार बाइक सवार ने NH 727 B पर डुभा में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घायल को परिजन CHC तमकुहीराज लाये, जहां उन्हें नाजुक स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उनका एक पैर टूट गया है, और सर फट है।