कोटा: ग्राम डांडबछाली में खेती हेतु सागौन प्लांट पर सागौन वृक्षों की अवैध कटाई, विभाग बेखबर
Kota, Bilaspur | Oct 5, 2025 वि खं कोटा के ग्रा डांडबछाली स्थित सागौन प्लांट में सागौन वृक्षों की अवैध कटाई कर भूमि की जुताई कर खेती हेतु उपयोग में लाया जा रहा है।सैकड़ो पेड़ काटे जा चुके होंगे। सागौन प्लांट डांडबछाली और सोनसायनवागांव के बीच में रोड से लगा हुआ है।संबंधित विभाग की आना-जाना लगी रहने के बाद भी अनभिज्ञ है।रोक नहीं लगी तो पर्यावरण प्रभावित होगी।विभाग को ध्यान देना चाहिए