महापौर डॉ. उमेश गौतम ने बताया कि कार्तिक माह में रामगंगा तट चौबारी पर लगने वाला मेला आज़ादी से पहले से जारी है। भले ही इसका कोई प्रमाणिक इतिहास न हो, लेकिन परंपरा और आस्था से ये मेला हर साल सजता है। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और सुरक्षा व व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हैं।