सूरतगढ़: सफाई कर्मचारियों का आंदोलन टला, पालिका ऑफिस में ईओ से वार्ता सफल रही, ₹51 लाख के वेतन ट्रांसफर के आदेश जारी
सूरतगढ़ में सफाई कर्मचारियों का विभिन्न मांगों को लेकर किया जाने वाला आंदोलन शुक्रवार को ईओ से हुई वार्ता के बाद टल गया। इस संबंध में कर्मचारी नेताओं ने पालिका कार्यालय में ईओ को ज्ञापन सौंप कर वार्ता की। जिसमें उन्होंने 51 लाख रुपए सैलरी अकाउंट में ट्रांसफर करने के तुरन्त आदेश दिए। साथ ही आश्वासन दिया कि अन्य मांगों पर भी सकारात्मक रूप अपनाया जाएगा।