पोकरण: विधायक महंत प्रताप पुरी मंगलवार को देंगे नवीन एंबुलेंस की सौगात, व्यास बगीची में व्यापारियों के साथ बैठक
सोमवार की शाम करीब 6:50 पर MLA महंत प्रताप पुरी के निजी सचिव ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 2:00 बजे विधायक जनसंपर्क कार्यालय से विधानसभा क्षेत्र को नई एंबुलेंस की सौगात MLA महंत प्रताप पुरी देंगे दोपहर 4:00 बजे डिडाणिया में रावणा राजपूत समाज की लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे शाम करीब 6:30 बजे GST उत्सव में व्यापार मंडल की बैठक लेंगे