हरिपुर: विद्युत उपमंडल हरिपुर के अंतर्गत 23 सितंबर को 33 केवी देहरा हरिपुर लाइन के जरूरी रखरखाव हेतु बिजली रहेगी बंद
Haripur, Kangra | Sep 21, 2025 रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक विद्युत उपमंडल हरिपुर के अंतर्गत 23 सितंबर को 33 केवी देहरा हरिपुर लाइन के जरूरी रख रखा हेतू इसके अंतर्गत आने वाले सभी 11 केवी फीडर तथा गांव की बिजली सुबह 9:00 बजे से लेकर कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता अरविंद कुमार विद्युत उपमंडल हरिपुर द्वारा दी गई है।