मांट: गांव परसोती गढ़ी के समीप कार ने टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे पलटे दो ट्रैक्टर
Mat, Mathura | Nov 3, 2025 मांट तहसील के थाना सुरीर क्षेत्र में गांव परसोती गढ़ी के समीप आज दोपहर दो बजे करीब दो ट्रैक्टर टेंटीगांव की ओर से सुरीर की ओर जा रहे थे,एक ट्रैक्टर ने दूसरे को ओवरटेक का प्रयास किया,तभी सामने से एक कार आ गयी ट्रैक्टर कार से टकरा गया,जिससे दोनों ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गए,जिसमें तीन लोग चुटैल हो गए।