अंबाह: अमर शहीद कैप्टन वीर नारायण सिंह तोमर पार्क अम्बाह में पूर्व सैनिकों ने गरिमा के साथ मनाया विजय दिवस
Ambah, Morena | Dec 16, 2025 अंबाह के अमर शहीद कैप्टन वीर नारायण सिंह तोमर पार्क में मंगलवार को पूर्व सैनिक IVO के सदस्यों ने गरिमा के साथ विजय दिवस मनाया। विजय स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर 1971 युद्ध के शहीदों को नमन किया गया। देशभक्ति गीतों के बीच वक्ताओं ने युवाओं से शहीदों के आदर्श अपनाने का आह्वान किया।