जंदाहा: हाजीपुर-जन्दाहा NH 322 के कुशवाहा चौक के पास सड़क में गड्ढे होने से वाहन चालकों को हुई परेशानी
हाजीपुर जान्दाहा NH 322 के कुशवाहा चौक के पास सड़क में बने गड्डे से वाहनों की हो रही परेशानी। स्थानीय लोगों नें बताया की ये सड़क मुसरीघरारी को जोड़ने वाली सड़क हैँ पिछले हुई सड़क में पानी जमे के कारण एक टोटो बीच सड़क पर पलट गया था।