बीरपुर: डीहपर पंचायत में राजस्व महाअभियान के दूसरे शिविर में 125 आवेदन हुए, ज़मीन के कागज़ात जमा कराने उमड़ी भीड़
मंगलवार को दोपहर करीब बारह बजे से बीरपुर प्रखंड के डीहपर पंचायत भवन में राजस्व महाअभियान के तहत द्वितीय शिविर लगाया गया।आयोजित शिविर में कुल 125 आवेदन पत्र जमा हुए। इसमें डिजिटल आनलाईन जमाबंदी त्रुटि सुधार, परिमार्जन ,खाता ,खेसरा रकवा और लगान की अशुद्धियां ठीक करवाने, उतराधिकार नामांतरण, बंटवारे नामांतरण, छुटे हुई जमाबंदी का आनलाइन किया जा रहा है।