हंटरगंज के फिटिंगटांड, बेला और कनौदी गांव में रविवार के 5:00 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव के निर्देशानुसार डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय के पीएलवी कुमार विवेक रंजन और सरयू यादव के द्वारा लोगों को नालसा योजना की जानकारी दी गई। वहीं सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले योजनाओं के बारे में बताया गया।