वरला: सेंधवा में बारिश के बीच निकली दो चुनरी यात्राएं, जयकारों के साथ श्रद्धालु माता मंदिर पहुंचे
Varla, Barwani | Sep 28, 2025 सेंधवा शहर और आसपास की ग्रामीण इलाकों में पिछले 24 से घंटे से लगातार बारिश हो रही है इस बारिश के बावजूद नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है क्षेत्र में अलग-अलग चुनरी यात्राएं निकाल रही है वही 60 लंबी चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया सकल हिंदू समाज ने साथ ही सिंधु शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए बिजासन के लिए निकले हैं ।