चांपा: शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत का मामला, परिजन और ग्रामीणों ने बिर्रा के मुख्य मार्ग पर किया चक्काजाम
जांजगीर-चांपा के बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव में शराब पीने से दो युवकों की मौत होने के मामले में परिजन और ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर दिया है. चक्काजाम से वाहनों की कतार लग गई है. परिजन और ग्रामीणों के द्वारा पुलिस से जांच की मांग की जा रही है। दरअसल, 15 सितंबर को सूरज यादव और मनोज कश्यप की शराब सेवन करने से अस्पताल में इलाज के दौरान मौत।