जय आदिवासी युवा शक्ति जयस संगठन ने डही में शुक्रवार को शाम 4 बजे एसडीएम कुक्षी विशाल धाकड़ के नाम तहसील कार्यालय डही में ज्ञापन सौंपते हुए बताया डही में विगत दिनों से बंद पड़े नगद खाद वितरण केंद्र को जल्दी से जल्दी शुरू किया जाएं डही में खाद केंद्र बंद किए जाने से क्षेत्र के लोगों को कुक्षी पहुंचना पड़ता है जिससे किसानों को परेशान होते रहते हैं।